लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती।
नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है,
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना,गिरकर चढ़ना न अखरता है,
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती ,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा-जाकर खाली हाथ लौट आता है,
मिलते न सहेज के मोती पानी में,
बहता दूना उत्साह इसी हैरानी में,
मुठ्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती।
असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो,
क्या कमी रह गयी,देखो और सुधार करो,
जब तक न सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्षों का मैदान छोड़ मत भागो तुम,
कुछ किये बिना ही जय-जयकार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती।
If I hurt you,
I am sorry.
I have hurt myself.
If I made you cry,
I am sorry.
Let me do the crying.
If I made you angry,
I am sorry.
I am angry at myself.
If you blame me,
I am sorry.
I blame myself.
If you hate me,
I am sorry.
I really hate myself.
If you think I meant it,
I am sorry.
I never meant this to happen.
If I hurt you,
made you cry,
made you angry;
if you blame me,
hate me,
please forgive me.
I cannot forgive myself.
If you love me,
I am not sorry.
I really love you too.
कोई दीवाना कहता है
मगर धरती की बैचेनी को बस बादल समझता है।
तू मुझसे दूर कैसी है, मैं तुझसे दूर कैसा हूँ
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है।
***********************************
मुहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है
कभी कबिरा दिवाना था, कभी मीरा दिवानी है।
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं
जो तू समझे तो मोती है , जो ना समझे तो पानी है।
**************************************
KOI DEWANA KAHTA HAI , KOI PAGAL SAMAJHTA HAI
MAGAR DHARTI KI BECHAINI KO BUS BADAL SAMAJHTA HAI
MAI TUJH SE DUUR KAISA HUN TU MUJH SE DUUR KAISE HAI
YE TERA DIL SAMAJHTA HAI YA MERA DIL SAMAJHTA HAI
No comments:
Post a Comment