Friday, October 5, 2007

Favorite Poem

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती।

नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है,
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना,गिरकर चढ़ना न अखरता है,
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती ,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा-जाकर खाली हाथ लौट आता है,
मिलते न सहेज के मोती पानी में,
बहता दूना उत्साह इसी हैरानी में,
मुठ्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो,
क्या कमी रह गयी,देखो और सुधार करो,
जब तक न सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्षों का मैदान छोड़ मत भागो तुम,
कुछ किये बिना ही जय-जयकार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती।

For more Click Me

I Am Sorry

If I hurt you,
I am sorry.
I have hurt myself.

If I made you cry,
I am sorry.
Let me do the crying.

If I made you angry,
I am sorry.
I am angry at myself.

If you blame me,
I am sorry.
I blame myself.

If you hate me,
I am sorry.
I really hate myself.

If you think I meant it,
I am sorry.
I never meant this to happen.

If I hurt you,
made you cry,
made you angry;
if you blame me,
hate me,
please forgive me.
I cannot forgive myself.

If you love me,
I am not sorry.
I really love you too.

For more Click Me

कोई दीवाना कहता है

कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है
मगर धरती की बैचेनी को बस बादल समझता है।
तू मुझसे दूर कैसी है, मैं तुझसे दूर कैसा हूँ
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है।
***********************************
मुहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है
कभी कबिरा दिवाना था, कभी मीरा दिवानी है।
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं
जो तू समझे तो मोती है , जो ना समझे तो पानी है।
**************************************
KOI DEWANA KAHTA HAI , KOI PAGAL SAMAJHTA HAI
MAGAR DHARTI KI BECHAINI KO BUS BADAL SAMAJHTA HAI
MAI TUJH SE DUUR KAISA HUN TU MUJH SE DUUR KAISE HAI
YE TERA DIL SAMAJHTA HAI YA MERA DIL SAMAJHTA HAI

Thanks
--Vinod Gupta

No comments:

DISCLAIMER

We acknowledge that though we try to report accurately, we cannot verify the absolute facts of everything posted. Postings may contain fact, speculation or rumor. We find images from the Web that are believed to belong in the public domain. If any stories or images that appear on the site are in violation of copyright law, please email and we will remove the offending information as soon as possible.